संकल्प सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था के तत्वावधान मे नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती की पूर्व संध्या पर संस्था के राजेन्द्र नगर स्थित कार्यालय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।सभी ने नेता सुभाष चन्द्र बोस को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
संस्था अध्यक्ष साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस स्वतंत्रता आन्दोलन के महानायक थे
। देश को स्वतंत्र कराने में उन्होने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए ।
महामंत्री विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने आजाद हिन्द फौज की स्थापना की । उन्होने विदेश की धरती से देश की आजादी की जंग लड़ी ।
लोकतंत्र सेनानी वीरेन्द्र अटल ने कहा कि हमारी नई पीढ़ी को गोष्ठियों एवं कार्यक्रमों को माध्यम से नेता जी के बलिदान एवं कार्यों की जानकारी दी जानी चाहिए ।


समाज सेवी सुरेन्द्र वीनू सिन्हा ने उन्हें एशिया का सबसे बड़ा क्रांतिकारी बताया ।
संस्था के उप मन्त्री डॉ गोविन्द दीक्षित ने गोष्ठी का सफल संचालन किया ।
इससे पूर्व कवि कमल सक्सेना के देशभक्ति पूर्ण गीत से गोष्ठी का शुभारंभ हुआ ।
इस अवसर पर निर्भय सक्सेना, सुरेन्द्र नाथ मिश्रा , सुरेन्द्र वीनू सिन्हा,सुमन्त माहेश्वरी ,राम पाल सिंह ,कमल सक्सेना ,डॉ ओम प्रकाश गुप्ता ,विनोद कुमार गुप्ता ,डा गोविन्द दीक्छित आदि मौजूद रहे ।

By Anurag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *