
बरेली । कायस्थ चेतना मंच के तत्वावधान में संजय नगर शमशाम भूमि को एक डीप . फ्रीज़र दान में दिया गया।यह फ्रीज़र शमशानघाट की समिति के महामंत्री महेंद्र पटेल को सौंपा गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कायस्थ चेतना मंच के संरक्षक डॉ. पवन सक्सेना, अध्यक्ष संजय सक्सेना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश सक्सेना, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, निर्भय सक्सेना, राजीव सक्सेना, मुकेश सक्सेना, अविनाश सक्सेना, उपस्थित रहे। महासचिव अमित सक्सेना बिंदु, डॉ. पूजा सक्सेना, सी ए राजेन विद्यार्थी, सतीश कातिब मम्मा, मुकेश सक्सेना, वंदना वर्मा, अनीता मुकेश, सुनील सक्सेना आदि का फ्रीज़र में विशेष सहयोग रहा।