केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने किया फीता काट कर उद्घाटन ==ग्रामीण समुदायों में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने का जना बैंक का लक्ष्य == पूरे भारत में जना बैंक अनबैंक्ड रूरल सेंटर्स को लगातार कर रहा मज़बूत

बुढ़ाना, (मुजफ्फरनगर) । भारत के सबसे बड़े लघु वित्त बैंकों में से एक, जना स्मॉल फाइनेंस बैंक ने उत्तर प्रदेश में अपना 271 वा अनबैंक्ड रूरल सेंटर (यू आर सी) खिजरपुर (मदीनपुर) में खोला है जिसका शुभारंभ डॉ संजीव बालियान केंद्रीय राज्य मंत्री मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी ने फीता काट कर किया । यह सेंटर खिजरपुर (मदीनपुर) के 30 से अधिक गांवों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेगा। जना बैंक का यू आर सी माइक्रो फाइनेंस ऋण,जैसे कृषि ऋण, समूह ऋण, और व्यक्तिगत एवं देयता सेवाएं (बचत खाते, चालू खाते और जमा) प्रदान करता है। इस प्रकार, यह जना बैंक सरकार की वित्तीय समावेशन रणनीति को पूरा करने में सहायता भी करता है। खिजरपुर (मदीनपुर) में इस यूआरसी के खुलने के साथ, जना बैंक के अनबैंक्ड रूरल सेंटर की कुल संख्या अब 271 हो गई है और जना स्मॉल फाइनेंस बैंक की शाखाओं की संख्या अब 730 हो गई है।


कार्यक्रम में डॉ संजीव बालियान केंद्रीय राज्य मंत्री मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी के अलावा जितेंद्र त्यागी, चेयरमैन, बुढाना; परितोष त्यागी, सामाजिक कार्यकर्ता, सतपाल सिंह, चेयरमैन, डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक और अरुण चौधरी, अध्यक्ष, गन्ना सोसायटी, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के खिजरपुर (मदीनपुर) में यू आर सी के लॉन्च के अवसर पर उपस्थित थे। जिनका जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अजय कंवल, अमित त्यागी, खुदरा वित्तीय सेवाओं के जोनल हेड; विजय कुमार, जोनल कनेक्ट हेड अभिषेक शरन, ज़ोनल हेड – ब्रांच बैंकिंग, जना स्मॉल फाइनेंस बैंक ने खिजरपुर (मदीनपुर) शाखा उद्घाटन अवसर पर सभी अतिथियों का स्वागत किया।


जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अजय कंवल ने कहा, “जना एस एफ बी के लिए उत्तर प्रदेश एक महत्वपूर्ण राज्य है और हमें यहाँ एक और अनबैंक्ड रूरल सेंटर खोलने पर खुशी है। हमें विश्वास है कि हमारी बैंक की फाइनेंसिंग से रोजगार सृजन और आजीविका को बेहतर बनाने में भी मदद मिलेगी। जना बैंक ने बैंकिंग सेवा से वंचित या अपर्याप्त बैंकिंग सेवा वाले स्थानों में अब यह सेवा उपलब्ध कराई है। हम अपने बिजनेस मॉडल के जरिए सुदूर क्षेत्रों तक सर्वोत्तम कोटि के डिजिटल ऋण प्रदान कर पाने में सक्षम हैं।”
जना, कृषि ऋण, व्यक्तिगत ऋण, 2 व्हीलर, एमएसएमई ऋण जैसी ऋण सुविधाएं प्रदान करते हुए ग्रामीण भारत का सहयोगी रहा है। साथ ही फिक्स्ड डिपॉजिट और बचत खाता उत्पादों की अपनी श्रृंखला के माध्यम से बचत के लिए प्रोत्साहन देता है और उक्त सभी सुविधाएं डिजिटल माध्यम से समर्थित हैं। निर्भय सक्सेना पत्रकार

By Anurag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *