
125 बरेली कैंट विधानसभा में अंसारी वोटो को लेकर घमासान मचा हुआ है निर्दलीय नफीस अंसारी ने जिस तरह से अंसारी वोटो पे अपना हक जताया है उससे दूसरे दलों के प्रत्याशी परेशान हो गए है निर्दलीय प्रत्याशी नफीस अंसारी स्टूल चुनाव चिह्न के साथ ताल ठोक रहे हैं इस सीट पर सबसे ज्यादा मुस्लिम विधायक ही रहे जिनमें अंसारी बिरादरी के ही विधायक रहे। ।सरल स्वहाव वाले नफीस अंसारी ने घर घर जाकर जिस तरह से वोट मांगे है और चुनाव लड़ने के लिए लोगो से चंदा भी मांग रहे हैं उनका कहना है जो मुझे चंदा देगा वोट भी ज़रूर देगा कैंट में 1.15 लाख से ऊपर मुस्लिम वोट है और नफीस अंसारी इन्ही में से अंसारी वोटो पे अधिकार जता रहे है उनके चुनाव प्रचार से सभी विपक्षी दलों में बेचैनी मची हुई है कैंट विधानसभा सीट पर अंसारी समाज की ताकत कितनी है और वह कितना एकजुट है। यह चुनाव तय करेगा कि क्या अंसारी समाज वाकई कैंट विधानसभा सीट पर उस स्थिति में है कि उसे विधायक बनने का सम्मान मिलना चाहिये अथवा नहीं अंसारी बिरादरी अपनी ताकत दिखाने की पूरी तैयारी कर चुकी है। समाज से जुड़े कुछ पुराने राजनीतिक जानकार लोगों का मानना है कि इस बार अंसारी समाज किसी के बहकावे में आकर बहकने वाला नहीं है। उसने अपनी ताकत दिखाने की पूरी तैयारी कर ली है ,सभी वोट योजना के अनुसार नफीस अंसारी को ट्रांसफर हो गया तो बड़े बड़े लोगो का खेल बिगड़ जायेगा ,बरहाल स्टूल चुनाव चिन्ह के सहारे नफीस अंसारी पूरे मुस्लिम बाहुल्य छेत्र में धूम मचा रहे है विपक्ष के प्रत्याशियों ने अगर इसकी काट नही सोची तो सचमुच कैंट विधानसभा में अनोखा नतीजा देखने को मिलेगा