
बरेली। मानव सेवा क्लब द्वारा रविवार को नहें- मुन्ने बच्चों की गायन प्रतियोगिता का आयोजन क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय में हुआ। जिसमें 11 बच्चों ने बड़े ही बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बहुत ही सुन्दर और मोहक गीत प्रस्तुत किए। जिसमें नन्हीं बच्ची अनिका प्रथम, वृद्धि द्वितीय तथा श्रीजय ने तृतीय स्थान पर रहकर बाजी मारी। जिन बच्चों ने भाग लिया उनमें मयूरी, मिष्ठी, गौरी, प्रिंस, अथर्व, दिव्यांशी और मानसी रहे। सभी विजयी प्रतियोगियों को क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। बच्चों को तरह तरह के चेहरे खिलौने बांटे गए और उनकी मन-पसन्द की खाने की वस्तुएं भी दीं गईं। कार्यक्रम में अभय भटनागर, अजय कुमार और कल्पना सक्सेना शामिल हुए।
