
जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ हरीश गंगवार ने कहा भारतीय युवाओं की मार्गदर्शक लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा देकर महिलाओं और लड़कियों में एक नई ऊर्जा और जोश का संचार करने वाली अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी का संघर्ष अब उत्तर प्रदेश के चुनावों में एक अलग उलटफेर कर कांग्रेस को सत्ता में लेकर आएगा हमारी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उनको बहुत-बहुत मुबारकबाद और शुभकामनाएं ।

उपस्थित कांग्रेस जनों में जिला महासचिव डा हरीश गंगवार ब्लॉक अध्यक्ष डा दत्तराम गंगवार जिला सचिव डा नवाब हुसैन अल्वीऔर न्याय पंचायत अध्यक्ष नाजिम अंसारी किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जगदीश गंगवार सोमपाल गगंवार, हरपाल गंगवार सतीश गगंवार जाहिद हुसैन हुजैफ पठान सैफी अल्वी जगदीश कश्यप ओमकार गंगवार मुन्ना लाल गंगवार , राजीव गंगवार छेदालाल गंगवार ओम प्रकाश गंगवार पंकज गंगवार खेमकरन गंगवार तथा नयीम शेर आदि कांग्रेस जनों ने श्रीमती प्रियंका गांधी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी