
समाजवादी पार्टी कार्यालय में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप का कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा लखनऊ से बरेली प्रथम बार आगमन पर बरेली सीमा पर फतेहगंज पूर्वी पर फूल मालाओं से शानदार स्वागत किया गया उसके पश्चात जगह जगह फरीदपुर ,नरियावल , नकटिया ,सैटेलाइट एवं समाजवादी पार्टी कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी द्वारा फूलमालाओं व पुष्पगुच्छ से स्वागत किया उसके बाद पूरे जिले से आये हुए कार्यकर्ताओं ने बड़े ही जोश और उत्साह से स्वागत व अभिनंदन किया ।
नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा कि समाजवादी पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता आने वाले विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव जी की सरकार बनाने के लिए एकजुट होकर लगेगा और ऐतिहासिक जीत समाजवादी पार्टी के पक्ष में दर्ज कराएगा इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता गण मौजूद रहे मौजूद रहे ।