
बरेली। एस एस वी इंटर कॉलेज सुरेश शर्मा नगर के छात्र छात्राओं ने विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं में अपना परचम लहराया और हमेशा की तरह विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बहुत अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर विद्यालय को शत प्रतिशत रिज़ल्ट दिया। अच्छे अंको से उत्तीर्ण छात्र छात्राओं ने विद्यालय आकर आज जश्न मनाया तथा शिक्षकों से आशीर्वाद लेकर मिठाइयां बाँटी ।
विद्यालय प्रबंधक साकेत सुधांशु शर्मा ने उत्तीर्ण छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी को इतने अच्छे रिजल्ट के लिए बहुत बधाई। आप सभी मेहनती और काबिल छात्र हैं यह सफ़लता आपकी कड़ी मेहनत का ही प्रतिफल है ।
विद्यालय अध्यक्ष अंजलि शर्मा ने कॉलेज टॉपर्स से कहा कि परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर आप सभी को हार्दिक बधाई और मेरी कामना है कि आप सभी सफलता के उच्चतम शिखर तक जाओ एवं अपने माता पिता के गौरव को और अधिक बढ़ाओ ।
विद्यालय प्रधानाचार्य उषा शर्मा, सर्वेश कुमार, पंकज गंगवार, मोहन स्वरूप, सौरभ शर्मा, प्रदीप कुमार, सुरेंद्र गंगवार आदि समस्त अध्यापकों ने बधाई देते हुए कहा कि आप सभी आगे की ज़िंदगी में भी अपना ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखे ।
