डॉक्टर जीराज यादव आंवला विधानसभा ही नही पूरे बरेली में किसी परिचय के मौताज नही है एक तो बरिष्ठ सामाजवादी नेता वीरपाल सिंह यादव के दामाद है दूसरे जन सेवा से उन्होंने जो नाम कमाया है वो अपने मे अभूतपूर्व है लोगो का उन पर इतना भरोसा है कि किसी भी तरह की मदद को हर समय उन तक पहुँचा जा सकता है ,कोई मरीज उनके अस्पताल से बिना ईलाज नही लौटा ईलाज के बीच उन्होंने कभी पैसे को नही आने दिया ,गरीब कन्याओं की विवाह में मदद ,गरीबो को आर्थिक मदद जैसे अनेकों कार्य भरे पड़े है जो आपको हर गाँव की चौपाल पे सुनने को मिल जाएंगे डॉक्टर जीराज सपा से अपना टिकट मानकर तैयारी में जुटे थे मगर अंतिम समय मे टिकट दूसरे दल से आये नेता को मिल गया इस पर पूरे आंवला में आक्रोश फैल गया लोगो ने डॉक्टर जीराज के आवास के आगे धरना दे दिया बहुत विचारकर  डॉक्टर जीराज ने निर्दिलय लड़ने का ऐलान कर दिया उनकी इस घोषणा से विपक्षी पार्टियों के माथे पर पसीना आ गया उन्हें मनाने के काफी प्रयास हुए लेकिन जनता ने उन्हें पीछे नही हटने दिया अब फुटवाल चुनाव चिह्य के साथ पूरी जनता में जोश भर गया है उनकी लोकप्रियता का आलम ये है बाकी नेता अपनी सभा के लिए पैसे खर्चकर भीड़ जुटा रहे है जबकि जीराज के समर्थन में जनता उन्हें फ़ोन करके खुद अपने गाँव,गली में आने की दावत दे रही है सुबह से शाम तक उनका जनसंपर्क जारी है ,सबसे बड़ी बात डॉक्टर के नाते ईलाज करते समय जिस तरह जीराज लोगो की जाति धर्म नही देखते उसी तरह डॉक्टर जीराज को सभी धर्मों ,समाज,जाति से एकमुश्त जनसमर्थन मिल रहा है पूर्व में मझगवां ब्लॉक प्रमुख रहिते उनके किये काम लोगो को आज भी आज है डॉक्टर जीराज का वादा है विधायक बनते ही सबसे पहिंले अलीगंज कस्बे के जाम से छुटकारे के लिए बाईपास का निर्माण होगा बाकी अनेकों काम उनकी प्राथमिकता में शामिल हैलेकिन जिस तरह से आंवला में उनके नाम का डंका बोल रहा है तो कहा जा सकता है आंवला में ना भाजपा लहर है ना  सपा लहर है यहाँ बस जीराज लहर है

By Anurag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *