पंचायत चुनाव में डॉक्टर जकीर खान के समर्थन से
कई प्रधान और पंचायत सदस्य चुनाव जीते

2022 के विधानसभा चुनाव में अब अधिक समय नहीं बचा है सभी पार्टी जोरशोर से प्रचार कर रही है इसी कड़ी में 120 भोजीपुरा विधानसभा में कांग्रेस के युवा होनहार ,काबिल हर दिल अजीज ,मृदु भाषी ,राजीव गाँधी को अपना आदर्श मानने वाले डॉक्टर जकीर खान
सभी दलों के प्रत्याशीयो पर बढ़त बनाये हुए है पेशे से वकील डॉक्टर जकीर बरेली में राजनीती का जाना पहिचाना नाम हैशिक्षा में पीएचडी की डिग्री ले चुके डॉक्टर जकीर ने सबसे पहिले लखनऊ जाकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को अपना आवेदन सौपा
फिर भोजीपुरा विधानसभा के 324 गांव में जा जाकर प्रत्येक गांव में बूथ और ब्लॉक कमेटी गठित की वोटिंग का मास्टर प्लान उन्होंने अपने दिमाग में बैठा रखा है जिसमे हर बूथ पर 25 लोगो की टीम उन्होंने बना रखी है जिसमे महिलाएं,युवा और बुजुग्रो को साथ में तालमेल
बनाकर जोड़ा गया है जिनकी हर हफ्ते डॉक्टर जकीर मीटिंग लेते है , डॉक्टर जकीर खान 1998 से कांग्रेस से जुड़े है इनसे पाहिले डॉक्टर जकीर खान के दादा और पिता भी कांग्रेस की सेवा कर चुके है , डॉ. जकीर खान कांग्रेस संगठन के कई पदों पर भी रहे है
2009 के लोकसभा चुनाव में डॉक्टर जकीर ने जी जान से कांग्रेस को चुनाव लड़ाया जिसकी बदौलत कांग्रेस के प्रवीन सिंह ऐरन बरेली लोकसभा से संसद पहुंचे , डॉक्टर जकीर 2009 से 2014 तक सांसद प्रितिनिधि भी रहे है
इस वजह से पूरे क्षेत्र के लोगो के घर में समारोह में भी उनका आना जाना चलता रहा है जिसका भी उन्हें फ़ायदा मिलना तय है , उन्होंने कई बड़े नेताओ को चुनाव लड़वाया है जिसका उन्हें फ़ायदा मिल रहा है
साथ ही जाकिर खान कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रवीन सिंह ऐरन के भी काफी करीबी रहे है उनकी जन समर्थन मुहीम गांव गांव चल रही है हर गांव के समीकरण और गांव बालो के नाम उन्हें मुँह जबानी याद है , पिछले दिनों हुए पंचायत चुनाव में डॉक्टर जकीर खान के समर्थन से
कई प्रधान और पंचायत सदस्य चुनाव जीते ,ग्राम प्रधान उनके इस उपकार को भूले नहीं है पिछले दिनों कई प्रधानों ने डॉक्टर जकीर को बुलाकर उनका सम्मान किया और उन्हें विधानसभा में समर्थन का वादा किया

डॉक्टर जकीर खान के कई स्कूल भी चल रहे है
जिनमे गरीब बच्चो की निःशुल्क या बहुत कम फीस पे पढ़ाया जाता है , प्राइवेट स्कूल शिक्षा समिति ने उन्हें अपना अध्यक्ष भी चुन रखा है साथ ही जाकिर खान समाज सेवा में भी हाथ बढ़ाते रहे है कई गांव के लोगो की उन्होंने अपने पैसो से मदद की है
पूरे भोजीपुरा में उनके काम की चर्चा है , पिछले दिनों किला इंस्पेक्टर का सम्मान भी उन्होंने अपने सामाजिक संगठन से करवाया था ,डॉक्टर जकीर खान अपनी बात को कई बार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी से मिलकर भी रख चुके है ,
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के जाकिर बहुत ख़ास माने जाते है बकील पेशे से होने के कारण उनकी हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी काफी पहचान है ,गरीब बेसहारा लड़कियों का पालन पोषण करने के लिए उन्होंने महिला जन कल्याण सोशल सोसाइटी की नीव रखी है
बहुत बड़ी तादात में माताए ,बहिने उनके कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है और भोजीपुरा में उन्हें समर्थन देने का वादा कर चुकी है ,कांग्रेस के प्रदेश आंदोलन में अपने खर्चे से बसों में लोगो को लखनऊ ले जाकर उन्होंने अपना दावा मजबूत कर रखा है
पिछले दिनों भोजीपुरा में कंप्यूटर सेंटर के उद्घाटन पे उन्होने भीड़ जुटाकर अपनी ताकत का अहसास करवाया था साथ ही प्राइवेट स्कूल शिक्षा समिति ने भी उन्हें साथ देने का वादा किया है ईद मिल्दुन्नवी के मौके पर भी उन्होंने मथुरापुर में
अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है हर धर्म, जाति,वर्ग से उन्हें समर्थन और प्यार मिल रहा है भोजीपुरा क्षेत्र में कोई भी प्रत्याशी उनके आस पास नहीं है उनका कहना है पूर्व के भोजीपुरा विधायक 5 साल में एक बार आते है और वोट लेकर मिस्टर इंडिया बनकर गायब हो जाते है
चाहे वो शहजिल इस्लाम हो या वर्तमान विधायक बहोरन लाल मौर्या ,इन्होने केवल जनता को धोका दिया है कई गांव आज भी बिजली ,सड़क ,पानी ,अस्पताल को तरस रहे है शिक्षा ,मेडिकल के नाम पर पूरे क्षेत्र में लूट मची है

जनता इनसे परेशान हो चुकी है और कांग्रेस के रूप में बड़ा परिवर्तन चाहती है ,डॉक्टर जकीर खान का वादा है विधायक बनने के बाद उनका पहिला काम शिक्षा को सुधारना होगा गांव गांव कंप्यूटर क्रांति होगी, फ्री कंप्यूटर क्लास लगाकर लोगो को रोजगार से जोड़ा जायेगा
मेडिकल फैसिलिटी को गांव गांव तक पहुंचाया जायेगा अपने लिए डॉक्टर जकीर खान जनता से समर्थन की अपील कर रहे है उनका कहना है मुझे सर्वसमाज का समर्थन और वोट चाइये , कांग्रेस में वर्तमान में उनसे निडर , काबिल ,मिलनसार और जन संपर्क बाला नेता भोजीपुरा में
दूर दूर तक नज़र नहीं आता ऐसे में कांग्रेस उन्हें भोजीपुरा से टिकट देकर बरेली में एक विधायक की सीट जीत सकती है

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *