
2022 का विधानसभा चुनाव यूपी में कांग्रेस अलग ही ढंग से लड़ रही है 40 % टिकट महिलाओ को देने के साथ अनेक वादे जनता किये जा रहे है इसी बीच 120 भोजीपुरा विधानसभा से कांग्रेस के एक कर्मठ सच्चे सिपाही डॉक्टर जकीर खान ने भी टिकट की मांग की है डॉक्टर जकीर खान का कांग्रेस में 1998 से जुड़ाव रहा है 24 सालो के सफर में डॉक्टर जकीर ने तन मन धन से कांग्रेस की सेवा की है डॉक्टर जकीर खान के दादा और पिता भी कांग्रेस की सेवा कर चुके है , डॉ. जकीर खान कांग्रेस संगठन के कई पदों पर भी रहे है 2009 के लोकसभा चुनाव में डॉक्टर जकीर ने जी जान से कांग्रेस को चुनाव लड़ाया जिसकी बदौलत कांग्रेस के प्रवीन सिंह ऐरन बरेली लोकसभा से संसद पहुंचे , डॉक्टर जकीर 2009 से 2014 तक सांसद प्रितिनिधि भी रहे है /

बात अगर विधान सभा टिकट की करे तो वर्ष 2012 में डॉक्टर जकीर खान ने भोजीपुरा से टिकट माँगा मगर कांग्रेस ने योगेश पटेल को टिकट थमा दिया डॉक्टर जकीर ने जी जान से उन्हें चुनाव लड़ाया फिर वर्ष 2017 में तब के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने उनका टिकट भोजीपुरा से फाइनल कर दिया था मगर समाजवादी पार्टी से गठबंधन में भोजीपुरा सीट सपा के पास चली गयी डॉक्टर जकीर ने तब भी पार्टी का साथ दिया जबकि उस समय कई बड़ी पार्टी उन्हें अपने पाले में लाने को बेताब थी लेकिन कांग्रेस के इस सच्चे सिपाही ने तब भी पार्टी का दामन नहीं छोड़ा

अब फिर 2022 विधानसभा चुनाव में डॉक्टर जकीर खान ने भोजीपुरा से आवेदन किया है सूत्रों के हवाले से जानकरी में उनका नाम लगभग फाइनल हो चुका है दूसरी तरफ डॉक्टर जकीर की तैयारी की बात करे तो भोजीपुरा विधानसभा के 324 गांव में जा जाकर प्रत्येक गांव में बूथ और ब्लॉक कमेटी गठित की Iवोटिंग का मास्टर प्लान उन्होंने अपने दिमाग में बैठा रखा है जिसमे हर बूथ पर 25 लोगो की टीम उन्होंने बना रखी है जिसमे महिलाएं,युवा और बुजुग्रो को साथ में तालमेल बनाकर जोड़ा गया है जिनकी हर हफ्ते डॉक्टर जकीर मीटिंग लेते है ,पिछले दिनों हुए पंचायत चुनाव में डॉक्टर जकीर खान के समर्थन से कई प्रधान और पंचायत सदस्य चुनाव जीते ,ग्राम प्रधान उनके इस उपकार को भूले नहीं है पिछले दिनों कई प्रधानों ने डॉक्टर जकीर को बुलाकर उनका सम्मान किया और उन्हें विधानसभा में समर्थन का वादा किया

डॉक्टर जकीर खान के कई स्कूल भी चल रहे है जिनमे गरीब बच्चो की निःशुल्क या बहुत कम फीस पे पढ़ाया जाता है , प्राइवेट स्कूल शिक्षा समिति से भी उन्हें साथ मिल रहा है और वकील पेशे से होने के कारण उन्हें वकीलों से भी काफी समर्थन हासिल है जाकिर खान समाज सेवा में भी हाथ बढ़ाते रहे है कई गांव के लोगो की उन्होंने अपने पैसो से मदद की है गरीब बेसहारा लड़कियों का पालन पोषण करने के लिए उन्होंने महिला जन कल्याण सोशल सोसाइटी की नीव रखी है बहुत बड़ी तादात में माताए ,बहिने उनके कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है और भोजीपुरा में उन्हें समर्थन देने का वादा कर चुकी है ,कांग्रेस के प्रदेश आंदोलन में अपने खर्चे से बसों में लोगो को लखनऊ ले जाकर उन्होंने अपना दावा मजबूत कर रखा है

हालॉकि उनके दुश्मन उनका टिकट कटवाने में लखनऊ और दिल्ली के चक्कर लगा रहे है मगर डॉक्टर जकीर अपने काम में लगे है और कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए घर घर जाकर कांग्रेस को वोट देने की अपील कर रहे है और कांग्रेस की नीतियों का प्रचार कर रहे है
अब देखना होगा कांग्रेस अपने इस सच्चे सिपाही को क्या ईनाम देती है