
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव को दोबारा उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए मन्नतों के चिराग जलाये गए। दुनिया भर की सूफी रिवायत में अपना खास मकाम रखने वाली बरेली की खानकाहे नियाजिया में जश्ने चिरागा के मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष डा. पवन सक्सेना व समाजवादी साथियों की टीम ने मन्नतों के चिराग रोशन किए। इस मौके पर पूर्व मंत्री व वरिष्ठ समाजवादी नेता शहजिल इस्लाम भी मौजूद रहे।
इस मौके पर सभी ने खानकाहे नियाजिया के प्रबंधक शब्बू मियां साहब से आशीर्वाद भी लिया। डा. पवन सक्सेना ने कहा कि खानकाहे नियाजिया का स्थान पूरी दुनिया की सूफी रिवायत के मानने वालों में बहुत अहम है। महान सूफी संतों के बताये रास्ते पर चलकर ही देश व प्रदेश का भविष्य बेहतर हो सकता है। उत्तर प्रदेश में विकास के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जो यादगार काम किए हैं, उनको आगे बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि यूपी में दोबारा सपा की सरकार बने। डा. पवन सक्सेना ने कहा कि उनके साथ साथ आज समाजवादी साथियों की पूरी टीम ने इस मंशा के साथ खानकाहे नियाजिया में मन्नत के चिरागों को रोशन किया है। इस मौके पर उद्यमी एवं पत्रकार डा. राजेश शर्मा ने खानकाहे नियाजिया के प्रबंधक शब्बू मियां नियाजी साहब से अपनी पूरी टीम का परिचय भी कराया। इस मौके पर सामाजिक संस्था ह्यूमन चेन की प्रमुख डा. उज्मा कमर, प्रेस क्लब के सचिव आशीष जौहरी जी, युवा नेता अमन कुमार, सैय्यद आजम अली, सैय्यद अलमान, शिक्षिका नज्मा कमर जी, शाजिया आजम जी, समाजवादी पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष इशराफील राशिमी, महानगर सचिव सम्युन खान समेत बड़ी संख्या में समाजवादी साथी मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व मंत्री व वरिष्ठ समाजवादी नेता शहजिल इस्लाम भी मौजूद रहे। खानकाह नियाजिया में बड़ी संख्या में आने वालों को डा. पवन सक्सेना व सभी साथियों की ओर से भी तबर्रूक तक्सीम की गई। खानकाह के प्रबंधक शब्बू मियां नियाजी साहब ने भी अपने हाथ से तबर्रूक तक्सीम की।