
पर्यावरण के अंतर्गत बीजों का किया वितरण सेंट पॉल स्कूल में एक कैंप के जरिए से लोगों के माध्यम के द्वारा सभी को पर्यावरण की जानकारी दी और पौधे लगाने की अपील करते हुए मदनमोहन वेलफेयर सोसायटी ने सभी को बीच वितरित किए कहा कि बरसात शुरू होने वाली है और सभी लोग अपने अपने घर में एक पौधा अवश्य लगाएं वातावरण को हरा-भरा बनाने में पेड़ हमारी बहुत मदद करते हैं पेड़ों से हमें छाया मिलती है जानवर भी धूप के कारण छाया में जाने की कोशिश करते हैं तो छायादार वृक्ष ही उन जानवरों की भी रक्षा करते हैं पर्यावरण में अति आवश्यक है इस गर्मी के मौसम में यहां इतनी संख्या में पेड़ कटते हैं हमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधों रोपण करना चाहिए संस्था के सभी मेंबरों ने पौधे लगाने के लिए अपील की अध्यक्ष सुधा सक्सेना उपाध्यक्ष अंजू भारद्वाज परमजीत और सरोज सिंह सविता आदि