
आज दिनांक 3 जून 2022 को विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर खंडेलवाल कॉलेज बरेली के राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं व स्वमसेवको द्वारा दैनिक जीवन में साइकिल के उपयोग को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से साइकिल रैली निकाल कर लोगो को साइकिल चलाने के लिए जागरूक और प्रेरित किया। व लोगो को समझाया कि सायकिल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए तो बेहतर है ही, पर्यावरण और अर्थव्यवस्था के लिए भी अनुकूल है।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0आर0के0 सिंह जी ने स्वमसेवको की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखने, बीमारियों को रोकने, सामाजिक समावेश और सुविधा प्रदान करने के लिए साइकिल का उपयोग अत्यंत आवश्यक है ।साथ ही बताया कि शहरवासी अपने आसपास की दूरी तय करने के लिए अगर साइकिल का इस्तेमाल करें तो इससे प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पेट्रोल की खपत कम होगी । साथ ही शहर का प्रदूषण स्तर भी कम होगा ।कार्यक्रम अधिकारी सविता सक्सेना के निर्देशन में कार्यक्रम किया गया।