
सतीश कातिब मम्मा जन प्रिय नेता है बरेली में उनसे सीनियर पार्षद शायद ही कोई होगा सरल ,मिलनसार और हर दिल अजीज सतीश कातिब पूरे बरेली में मम्मा के नाम से भी जाने जाते है जिसका एक जीता जगता उदाहरण है आज जब राजेंद्र नगर ए ब्लॉक में हॉट मिक्स सड़क का निर्माण हुआ तो पूरे समय मम्मा सड़क निर्माण कार्य को देखते रहे विकास कार्यों की गति देते हुए एक और मील का पत्थर आज राजेंद्र नगर ए ब्लॉक में स्वर्गीय ब्लू बाबू नेताजी राजेंद्र नगर बरेली ए ब्लॉक मैं हॉट मिक्स सड़क निर्माण कार्य स्वर्गीय श्री बिल्लू बाबू नेता जी को समर्पित किया
