
समाजवादी पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हाजी इस्लाम बब्बू जो पूर्व में विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं उन्होंने आज अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली
इस मौके पर हाजी इस्लाम बब्बू ने कहां की प्रदेश की खुशहाली अखिलेश यादव जी की सरकार में ही संभव है समाजवादी पार्टी सरकार किसानों नौजवानों शिक्षा चिकित्सा सभी के हित में कार्य करने का काम करती है हाजी इस्लाम बब्बू के साथ- यासीन अंसारी जिला उपाध्यक्ष अपसंख्यक कांग्रेस विभाग,हाफिज राशिद अंसारी,ओम प्रकाश,अशफाक अंसारी,किशोर कुमार कश्यप,रिज़वान इस्लाम,विजय कुमार राजपूत,राम कुमार गुप्ता,चाँद,देवेंद्र श्रीवास्तव,राम कुमार कनौजिया,ताराचंद राजपूत,विनोद कुमार मौर्या,सोनू शर्मा,बबलू सागर,महेंद्र कुमार बंशीवाल,शिवम कुमार मौर्या,पंकज यादव,गुड्डा शर्मा आदि ने भी अखिलेश यादव जी के नेतृत्व स्वीकारते हुए समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करी ।
इस मौके पर मुख्य रुप से जिला अध्यक्ष अगम मौर्य , महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी , आदेश यादव , बृजेश श्रीवास्तव , गौरव जयसवाल , अरविंद आनंद , जयप्रकाश भास्कर , राम अवतार यादव , असलम खान , मुकेश यादव , करन सिंह आदि लोग मैजूद रहे
