
बरेली। विजयी दशमी पर्व के अवसर पर कहरवान बिहारीपुर मौहल्ले में बच्चों ने स्थानीय निवासियों से चंदा इकट्ठा करके रावण बनाया और एक आयोजन किया। जिसमें गीत- संगीत के पर्व को उल्लास के साथ मनाया और रावण के पुतले का दहन किया। आयोजन में प्रमुख सहयोग युवराज, वंशराज, आशीष, राज रस्तोगी और अथर्व भूषण का रहा। उपरोक्त जानकारी कहरवान के निवासी समाज सेवी सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने दी।
