
भारत विकास परिषद बरेली की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक शाखा ( प्रांतीय संयोजक श्री एस के कपूर द्वारा स्थापित शाखा) के तत्वावधान में, राजेंद्र नगर स्थित शील चौराहा के पास, डीडी पुरम विशाल मेगा मार्ट के सामने एवं डीडी पुरम स्थित कुष्ठ आश्रम में तीनों जगह ही,अति जरूरतमंदों को नए/ पुराने साफ-सुथरे गर्म एवं अन्य वस्त्रों का नि:शुल्क वितरण कर अटल बिहारी वाजपेई जी एवं तुलसी जयंती मनाई गई।
कार्यक्रम संयोजक गण श्री आनंद गौतम, श्री संजीव गुप्ता व डॉ दीक्षा सक्सेना की ओर से इस अवसर पर 150 से अधिक राहगीरों को सुबह की ठंड में चाय भी वितरित की गई।

संस्था के सचिव उपमेंद्र सक्सेना एड. व कार्यक्रम मुख्य संयोजक श्री संजीव गुप्ता ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपई जी अंतिम पंक्ति के लोगों को मुख्य धारा से जोड़कर ,उनकी मूलभूत सुविधाएँ दिलाने को सदैव दृढ़ संकल्पित रहे। वह सबसे लोकप्रिय नेता थे और आज उनकी जयंती एवं तुलसी जयंती पर ,संस्था ने शीत ऋतु में गर्म एवं अन्य प्रकार के लगभग 1500 वस्त्रों का वितरण 300 लोगों में किया है साथ ही ठंड से ठिठुर रहे राहगीरों को गर्म चाय पिलाकर राहत देने का काम किया ।
कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग व योगदान करने वालों में सर्वश्री आनंद गौतम, डॉ दीक्षा सक्सेना, संजीव कुमार गुप्ता,उपमेंद्र सक्सेना एड, पवन अग्रवाल, अशोक गुप्ता, वाई पी सिंह, शरद बॉस, विनय सक्सेना, प्रदीप कुमार अग्रवाल, विश्वजीत कैला,गौरव खंडेलवाल,डॉ नितिन आस्थाना, ,एस. सी. गोयल,विष्णु दयाल, प्रवीण अग्रवाल आदि व मातृ शक्ति के रूप में श्रीमति बीना सक्सेना जी व श्रीमती नीलम सिंह जी उपस्थित रहीं। अंत में आभार संस्था के मीडिया प्रभारी व कार्यक्रम के मुख्य संयोजक श्री संजीव गुप्ता ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।