
शशि सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में आज एक शोक सभा का आयोजन सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत व अन्य सैन्य अधिकारियों के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में वीरगति को प्राप्त होने पर किया साथ ही संस्था की अध्यक्ष श्रीमती राशि पाराशरी ने बताया कि यह भारत के लिए बहुत ही हृदय विदारक घटना है और एक अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई असंभव है।

कार्यक्रम में भाजपा सम्राट श्री गुलशन आनंद ने भी इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है जिस को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अनीता शर्मा, अदिति खरे, निधि शर्मा, रेनू सक्सेना, प्रियंका कपूर आदि प्रमुख रूप से रहे।
