बरेली – भाजपा कैंट प्रत्याशी संजीव अग्रवाल ने दिन रात एक कर के चुनावी रण के इस मैदान को जनसंपर्क के द्वारा सीचां है कोई ऐसा वर्ग नहीं है जहां पर उनको समर्थन ना मिला हो सुभाष नगर, मणिनाथ, सूफी टोला, काकड़टोला, माधव बाड़ी, रामपुर गार्डन, ग्रीन पार्क, हारूनगला, सदर बाजार, कालीबाड़ी सहित कैंट क्षेत्र में आने वाले सभी जगहों पर उन्होंने सभी लोगों को विकासवाद की बात कही है क्षेत्र में आने वाले डॉक्टर लॉबी हो या वैश्य समाज वकील हो या व्यापारी अभी नहीं खुला समर्थन दिया है । इस अवसर पर सुरेश रस्तोगी, जितेंद्र रस्तोगी, अनुपम कपूर, एडवोकेट अनिल द्विवेदी, मजीत सिंह ओबरॉय, विजय मूलचंदानी, हरबंस सिंह, संजीव सिंह, ओमप्रकाश कनौजिया, कमलेश, राजेश सोनकर, विकास पासवान के साथ साथ बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

By Anurag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *