
महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा ईदगाह बाकरगंज में ईद के मुबारक मौके पर कांग्रेस कमेटी द्वारा कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे हिंदु भाइयों द्वारा मुस्लिम भाइयों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला जी ने कहा कि ईद का त्यौहार भाईचारे , एकता व सौहार्द का प्रतीक है। ईद बुराइयों के विरुद्ध उठा एक प्रयत्न है। जिसके माध्यम से बिखरती मानवीय संवेदनाओं को जोड़ा जाता है। इस त्योहार का उद्देश्य मानव को मानव से जोड़ना है।ईदगाह के कैंप में वरिष्ठ कांग्रेसी प्रेम प्रकाश अग्रवाल , योगेश जौहरी , विजय मौर्य ,उमेश आर्य, अंजुम विसरिया, अभिषेक माहेश्वरी , संजीव अग्रवाल , शरबत हुसैन हाशमी व हाजी सुल्तान खां उर्फ टीटू भईया ,
हाजी सुल्तान खां उर्फ टीटू भैया,हकीम मुस्तफा,बिलाल अंसारी,अमीर भईया,जमिल खां मेवाती,आमिर खान,ज़मीर खां मेवाती,दानिश सकलैनी,नदीम सैफी उपस्थित रहे।
