
भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ सिटी ऑफिस इनवर्टिस में आयोजित किया गया जिसमें जिसमें मुख्य वक्ता कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने भारत माता, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया प्रशिक्षण वर्ग की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के एम अरोड़ा ने की और संचालन विष्णु शर्मा ने किया जिसमें मुख्य वक्ता कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को भाजपा के इतिहास और विकास के बारे में विस्तृत रूप से बताया उन्होंने कहा संघ की स्थापना 1925 में दशहरा वाले दिन नागपुर में हुई थी उस समय की परिस्थितियों मैं राष्ट्र विरोधी भावनाओं से उत्प्रेरित सरकारी थी जिस से असंतुष्ट होकर राष्ट्रवादी विचारधारा के लोगों ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नेतृत्व में जनसंघ की स्थापना की थी उन्होंने बताया कि जनसंघ के स्वरूप को बदलकर भाजपा का उदय हुआ 1984 के चुनाव में भाजपा ने 2 सांसदों से यात्रा शुरू करके आज 400 से अधिक सांसद और 1400 से अधिक विधायकों और 18 करोड़ से ज्यादा सदस्यों वाली विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है दूसरे सत्र में विधायक बदायूं महेश चंद गुप्ता ने कहा भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है जिसमें सबका साथ सबका विकास वाली पार्टी है

भाजपा का कार्यकर्ता विभिन्न परिस्थितियों में भी कार्य करने की क्षमता रखता है भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता जी जान से कार्य करता है भाजपा प्रदेश मंत्री डीपी भारती ने कहा प्रशिक्षण वर्ग में आने से कार्यकर्ता मजबूत बनता है वर्ग में क्षेत्रीय महामंत्री राकेश मिश्रा ने कहा कि भारत आत्म निर्भर बन रहा है और उसे बनना भी चाहिए प्रधानमंत्री का सपना है कि हर व्यक्ति अपने अपने कार्यों को करके आप निर्भर बनी और अपना काम स्वयं करें प्रशिक्षण वर्ग में उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता से अपील की छोटे छोटे व्यापारियों को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करें जिससे वह पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर बन सकें भारत में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने का कार्य किया सर्व शिक्षा अभियान चलाकर देश को शिक्षित का बनाने का कार्य किया है प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेने से कार्यकर्ताओं को आत्म निर्भरता बढ़ती है वर्ग में प्रदेश सह संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा सबका साथ और सबका विकास को चरितार्थ करने वाली पार्टी है भाजपा इसमें सभी वर्गों का पूर्ण सम्मान है बिना किसी भेदभाव के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाना है प्रशिक्षण वर्ग में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के एम अरोड़ा ,महामंत्री प्रतेश पांडे ,डॉ तृप्ति गुप्ता ,अधीर सक्सेना , प्रभु दयाल लोधी, देवेंद्र जोशी, अरुण कश्यप, रेखा श्रीवास्तव , मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर ,अमरीश कठेरिया, रितेश पाठक, रूपेंद्र पटेल ,सूर्यकांत मौर्य, प्रवेश वर्मा ,राज अग्रवाल ,शीतल गुलाटी ,राज अग्रवाल, हरवंश सेठी , गौरव गुप्ता ,नीलम जेठा, योगेंद्र शर्मा, सोनू कालरा , ओम प्रकाश लोधी, मंगलेश सक्सेना, सुरजीत सिंह चौहान, आरती तिवारी, राजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे

