
भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती नीलम जेठा जी ने अपनी टीम की बहनों के साथ शक्ति एंक्लेव कॉलोनी में स्थित निकट रूहेलखंड गैस एजेंसी काशीराम वृद्धा आश्रम में जाकर कुछ फलाहार,बिस्कुट, मिष्ठान, वस्त्र और गर्मी को देखते हुए ओआरएस के पैकेट आदि देकर अपनी मां सरूप ऐसी वृद्ध माताओं के साथ समय बिताया जिनकी आंखें हमेशा अपनों को तलाशती रहती है, महिला मोर्चा की महामंत्री मंगलेश सक्सेना ने अपनी मां को याद कर आश्रम की वृद्ध माताओं को ही अपनी मां समझ कर उनके साथ दुख सुख को साझा कर कुछ समय साथ में बिताकर यादगार के रूप में वृद्ध बहनों को साड़ी सप्रेम भेंट की । अंत में प्रभारी प्रतिभा जोहरी, मंत्री सुधा सक्सेना, नीलम रस्तोगी, नंदा अग्रवाल,कार्यालय मंत्री प्रतिभा जोहरी ,प्रीता सक्सेना, शिवाली, मंडल अध्यक्ष सीमा अरोरा, रेनू मिश्रा, अंजू भारद्वाज, आदि महिला मोर्चा की सभी बहनों ने सेवार्थ हेतु वृद्ध माताओं के साथ कुछ समय बिता आशीर्वाद प्राप्त कर पुनः उनसे जल्दी ही मिलने की बात कह विदा ली।
