
आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व सांसद राजाराम पाल ‘ अखिलेश संदेश यात्रा ‘ लेकर पहुंचे पूर्व सांसद राजाराम पाल ने पार्टी कार्यालय पर एक मीटिंग का भी संबोधन किया मीटिंग में राजाराम पाल ने बताया कि किस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसान विरोधी महिला विरोधी युवा विरोधी मानसिकता से ग्रस्त है भारतीय जनता पार्टी लगातार पिछड़ों का हक मारने का कार्य कर रही है मुट्ठी भर लोगों के हाथ में सत्ता की चाबी है जिससे देश को लगातार नुकसान हो रहा है भाजपा की बौखलाहट लगातार अखिलेश यादव को मिल रहे जनसमर्थन से बढ़ती जा रही है भारतीय जनता पार्टी की सरकारें लगातार निजी करण को बढ़ावा दे रही हैं सरकारी संस्थाओं पर लगा खतरे के बादल मंडरा रहे हैं चंद कॉर्पोरेट के हाथ में देश को देने की तैयारी है ।
यूपी की योगी सरकार में जिस प्रकार से किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा देने का काम हुआ है इस बर्बरता ने अंग्रेजों के शासन की याद दिला दी , भाजपा की सरकार का पतन 2022 में उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश से शुरू हो जाएगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से अगम मौर्या , शमीम खा सुल्तानी , एड नरेश कुमार रविंदर यादव , सियाराम पाल, शिवचरण कश्यप , आदेश यादव , अनिल पाल , विक्रांत सिंह पाल , शिवनाथ पाल , प्रधान राज कुमार पाल , प्रधान मदन पाल , गिरिराज किशोर पाल ,रमेश बघेल , नेत्रपाल ,
कैप्टन राजाराम पाल ,दुर्गापरसाद पाल,मास्टर राजेंद्र पाल,ओम पाल,प्रदीप कुमार पाल , भारती चौहान , रीना खान , नीरज तिवारी , गीतांजलि यादव , कमलेश रत्नाकर , दीप्ती पांडेय , शालिनी सिंह , गिरिराज किशोर पाल प्रवक्ता मयंक शुक्ला मोंटी मौजूद रहे ।