
मदन मोहन वेलफेयर सोसाइटी ने वार्ड नंबर69 शाहबाद दीवान खाना में नगर निगम के सौजन्य से बरेली को स्वच्छ बनाने के लिए हमारे शहर बरेली को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए स्वच्छ जागरूकता अभियान किया है अपार भीड़ देखने को मिली लोगों में जागरूकता दिखाई दिए स्वच्छता के प्रति मदन मोहन वेलफेयर सोसाइटी पूरे जोश के साथ पूरे शहर में जो वार्ड उनको मिले हैं पूरी लगन के साथ लगी पड़ी है अध्यक्ष सुधा सक्सेना सभी सदस्यों का दिल से धन्यवाद करती है कि एकजुट होकर हम सब बरेली को स्वच्छ बनाने की प्रयत्न कर रहे हैं लोगों को जागरुक कर रहे हैं और सभी को सलाह दे रहे हैं कि अपने घर में दो डस्टबिन रखें जिसमें गीला कूड़ा सूखा कूड़ा अलग रखें जो डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने आते हैं उनको भी कूड़ा लेने में परेशानी नहीं होगी और आपके घर में भी बीमारियों का घर नहीं बनेगा घर में साफ सफाई रहेगी तो बीमारी नहीं आएंगी क्योंकि गंदगी में ही बीमारी पनपती हैं यदि कूड़ा हम अलग अलग डककर रखेंगे गीले कूड़े से घर में खाद भी बन सकती है जो हम अपने घर में गमले और क्यारी में डालकर प्रयोग कर सकते हैं और हम बाजार मैं बेचकर हम आय कर सकते हैं गीले कूड़े को अपने घर मैं गड्ढे करके उसको बंद करके खाद बना सकते हैं घर में खाद 20 से 25 दिन में तैयार हो जाती है सुखा कूड़ा जैसे प्लास्टिक शीशा इलेक्ट्रॉनिक सामान का पेपर बोतल आदि हम कबाड़ी वाले को देकर पैसे ले सकते हैं सरकार की यह बहुत अच्छी पहल है यह पहल माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने की है शौचालय बना कर भी हम लोगों को स्वच्छता का वातावरण दिया है नगर निगम का धन्यवाद करते हैं की स्वच्छता जागरूकता अभियान एनजीओ के द्वारा भरपूर कोशिश कर रहा है नगर निगम ने नुक्कड़ नाटक के लिए वह म्यूजिक सिस्टम के साथ अपनी टीम भी दी है जो जगह-जगह जाकर मनोरंजन के साथ साथ स्वच्छता का संदेश दे रही है स्वच्छता जागरूकता को करने के लिए बरेली शहर को स्मार्ट बनाने के लिए स्वच्छता रहेगी तभी भारत स्वच्छ बन पाएगा यह पहल हमें अपने घर से ही शुरू करनी होगी हमारे आज कार्यक्रम में आए हुए , सुधा सक्सेना ममता जैस्वाल परमजीत कौर हिमांशु सक्सेना पूनम सक्सेना खुशबू शिल्पी आराधना चौहान ,कशिश ,राजीव सिंह, इलियास गाजी, राहुल अनुष्का कमल गुप्ता जी, तिलक भाई साहब नगर निगम वार्ड के सुपरवाइजर सभी का साथ भरपूर मेला अंत में मदन मोहन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सुधा सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया
