आज दिनांक 3 जुलाई 2022 को बरेली में 29 परीक्षा केंद्रों पर 13224 परीक्षार्थी पंजीकृत थे यह परीक्षा एक पाली में सकुशल संपन्न हुई परीक्षा को संचालन हेतु विभिन्न कार्यों का संचालन करने हेतु अलग अलग एजेंसियां लगाई गई जिसमें मुख्य रुप से कि Edutest solution Pvt.Ltd इडूटेस्ट सलूशन प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद को परीक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई थी परीक्षा संचालन हेतु निर्धारित धनराशि देर से मिलने के कारण केंद्र व्यवस्थापको में रोश दिखाई पड़ा. इस क्रम में एफ आर इस्लामिया इंटर कॉलेज बरेली में 480 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी जिसमें केवल 238 परीक्षार्थी ही सम्मिलित हो सके केंद्र व्यवस्थापक जावेद खालिद खालिद ने बताया कि 2019 से परीक्षा टालते – टालते आज संपन्न हो सकी यही कारण रहा कि 50% परीक्षार्थी ही परीक्षा में सम्मिलित हो सके. … वरिष्ठ प्रवक्ता डॉक्टर मेहंदी हसन ने बताया कि केंद्र का आयोग से आई हुई सदस्य सीमा रानी जी एवं एस पी सिटी रविंद्र कुमार सिंह ने केंद्र का बारीकी से निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई डॉक्टर हसन ने बताया कि परीक्षार्थियों का मुख्य द्वार पर थर्मल स्कैनिंग द्वारा टेंपरेचर चैक कराया गया सभी परीक्षार्थियों को सैनिटाइजर करा कर ही प्रवेश किया गया और जिन परीक्षार्थियों के पास मास्क नहीं थे उन्हें मास्क उपलब्ध कराए गए परीक्षा केंद्र पर मुख्य रूप से डॉक्टर मेहंदी हसन शोएब सिद्दीकी फिरोज मोहम्मद खान नावेद इस्माईल नसीम अंसारी एवं मुजम्मिल का विशेष योगदान रहा

By Anurag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *