सुप्रिया ऐरन के कांग्रेस के जाने के बाद अब बरेली कैंट सीट पे कौन उम्मीदवार होगा इस पर सभी की नज़रे गढ़ी है देखा जाए तो अगर हाजी बब्बू को मौका मिल सकता था मगर  बब्बू ने सुप्रिया से पहिंले ही सपा का दामन थाम लिया था दूसरी ओर नबाब मुजाहिद चुनाव लड़ने की सोच भी नही रहे है अब ऐसे में कांग्रेस को एक ही चेहरा नज़र आ रहा है जोकि सुप्रिया को टक्कर दे सके वो है महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला जोकि पूर्व में 2017 में महापौर का चुनाव लड़ चुके है उनका घर भी कैंट इलाके में है

दूसरा बरेली कैंट सीट पे ब्राह्मण मुस्लिम गठजोड़ से सुप्रिया के लिए मुश्किल खड़ी की जा सकती है क्योंकि IMC के समर्थन के बाद कांग्रेस को मुस्लिम वोटर्स का काफी साथ मिलेगा और किसी भी पार्टी से ब्राह्मण कैंडिडेट नही है और कांग्रेस ने किसी भी सीट पे ब्राह्मण चेहरे को आगे नही किया है अब अजय शुक्ला को आगे करकर कांग्रेस कैंट सीट पर फिर खेल में बापस आ सकती है क्योंकि कैंट में कांग्रेस का काफी पुराना वोटर भी है जोकि हमेशा कांग्रेस को वोट देता रहा है दूसरी तरफ प्रेस कांफ्रेंस में अजय शुक्ला का आरोप की 2017 में मुझे महापौर का चुनाव ऐरन दंपत्ति ने हराया था उसका भी हिसाब चुकता हो सकता है अब अजय शुक्ला भी चुनाव लड़ने कर मूड में लग रहे है उन्होंने ऐरन दंपत्ति को जमकर कोसा देखना होगा कि कांग्रेस हाइकमान उनकी इच्छा को कितनी तबज्जो देता है  अगर अजय शुक्ला को टिकट मिल गया तो चुनाव का अलग ही नजारा नज़र आएगा

By Anurag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *