
राजेंद्र नगर बरेली का विद्युत उपकेंद्र के 33 और 11 केवी का वैक्यूम सर्किट ब्रेकर बदलने व अन्य मेंटेनेंस के कारण प्रातः 10:00 से शाम को 4:00 बजे तक दिनांक 2 जुलाई 2022 दिन शनिवार को पूरे दिन विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी इस कारण जलापूर्ति भी बाधित रहेगी समस्त महानुभावों से निवेदन है कि बिजली और पानी की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की कृपा करें निवेदक श्री कुक्की अरोरा श्रीमती सचिन सक्सेना सतीश चंद्र सक्सेना कातिब मम्मा पार्षद गण श्रीमती माया सक्सेना पूर्व पार्षद