मनोरंजन

The Kapil Sharma Show: शो के कलाकार कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने बताया कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) उनकी रिश्तेदार हैं क्योंकि वो टाइगर की मौसी हैं.

क्रिकेट वर्ल्ड कप में दिखा ग्लैमर का जलवा 

Sooryavanshi Box Office Collection: अक्षय कुमार संग लौटी सिनेमाघरों की मुस्कान, फिल्म को मिली धांसू ओपनिंग!

 

अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर की फिल्मसूर्यवंशीबीते दिन शु्क्रवार, 5 नवंबर को पूरे देश के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी को पहली बार साथ देखने के लिए दर्शक बीते दो साल से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. शूटिंग के दौरान से ही फिल्म चर्चा में रही. लेकिन इसके बाद भी कोविड के कारण रिलीज अटक गई और ये इंतजार कुछ ज्यादा ही लंबा हो गया. अब फिल्म ने बॉक्स ऑफिस की रौनक वापस लाते हुआ दमदार ओपनिंग की है

बॉक्स ऑफिस इंडिया के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ का कलेक्शन किया है. कुछ जगहों पर फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला तो वहीं कई जगह धीमी शुरुआत रही

5 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर फिल्म

सूर्यवंशी‘ (Sooryavanshi) को भारत में 4 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. इसके साथ ही विदेश में इसे 1300 स्क्रीन पर रिलीज किया गया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म को लेकर दुनिया भर के अक्षय फैंस कितने बेकरार थे. बता दें कि इस फिल्म को मार्च 2020 में रिलीज होना था लेकिन कोरोना लॉकडाउन के कारण फिल्म रिलीज टल गई

Sooryavanshi Review:  

कोरोना काल में पूरे 19 महीनों तक अधर में लटकी निर्मातानिर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्मसूर्यवंशीआखिरकार सिनेमाघर में गई है। थिएटर तक फिल्म को लाने के लिए निर्मातानिर्देशक रोहित शेट्टी ने तकरीबन 2 साल तक का इंतजार किया और फिल्म देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि थिएट्रिकल रिलीज के लिए उनकी इतनी लंबी प्रतीक्षा का फैसला सही था। टिपिकल रोहित शेट्टी के अंदाज वाली इस फिल्म में उड़ती गाड़ियों, हैरअंगेज ऐक्शन सीन्स, फ्रंट बेंचर्स को पसंद आने वाली कॉमिडी और पुलिस अफसर सूर्यवंशी मतलब अक्षय कुमार के साथ सिंघम उर्फ़ अजय देवगन और सिंबा उर्फ़ रणवीर सिंह के कारनामों को देखने का असली मजा ओटीटी पर मिलना संभव नहीं था। सिंघम और सिंबा की सुपर सफलता के बाद रोहित शेट्टी का पुलिस प्रेम और बढ़ गया, जिसके नतीजे में वे एंटी टेररिजम स्क्वॉड के चीफ सूर्यवंशी के रूप में अक्षय कुमार को लाए। दर्शकों को विजुअल ट्रीट से मालामाल करने के लिए उन्होंने इस फिल्म में सूर्यवंशी के साथ सिंघम और सिंबा को भी लाए हैं।

कहानी: फिल्म कहानी रोहित शेट्टी की ही है, जिसे उन्होंने रियलिस्टिक टच देने के लिए 1993 के बॉम ब्लास्ट और पाकिस्तान से जोड़ दिया है। सूर्यवंशी एक ऐसा पुलिस वाला है, जो अपने फर्ज को अपनी डॉक्टर पत्नी रिया (कटरीना कैफ) और बेटे से भी आगे रखता है। वह मुंबई बम ब्लास्ट में अपने मातापिता को खो चुका है और यही वजह है कि उसे इस बम ब्लास्ट के मास्टर माइंड बिलाल (कुमुद मिश्रा) और ओमर हफीज (जैकी श्रॉफ) की तलाश है, जो मुंबई में अमानवीय कांड करके देश से भाग गए थे। इसी बीच सूर्यवंशी को कुछ ऐसे सूत्र हाथ लगते हैं, जिससे इस बात का खुलासा होता है कि मुंबई बम ब्लास्ट में असल में 1000 हजार किलो आरडीएक्स लाया गया था, जिसमें से महज 400 किलो का इस्तेमाल करके तबाही मचाई गई थी जबकि 600 किलो आरडीएक्स मुंबई में ही कहीं छिपा कर रखा है। तहकीकात के दौरान सूर्यवंशी यह पता लगाने में भी कामयाब हो जाता है कि पिछले 27 सालों से आतंकी संगठन लश्कर ने अपने जिन स्लीपर सेल को देश के विभिन्न प्रदेशों में जाली नामों से बसा कर रखा है, उन्हें हरकत में लाकर वे मुंबई के 7 मुख्य और भीड़भाड़ वाले इलाकों में एक बार फिर ऐसा बम ब्लास्ट करने का प्लान बना रहे हैं, जिससे मुंबई के चीथड़े उड़ जाएं। मुंबई को आतंकी हमले से सूर्यवंशी सिंघम और सिंबा की मदद से कैसे बचाता है, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी