अजब गजब

रेगिस्तान में बनवाया गया था मूवी थियेटर, लेकिन नहीं लगी कोई फिल्म; कुर्सियां आज भी हैं मौजूद

इस मूवी थिएटर की सबसे अनोखी बात यह है कि यहां आज तक कोई फिल्म दिखाई ही नहीं गई. बस इसे ऐसे ही बनाकर छोड़ दिया गया, जो आज खंडहर में तब्दील हो गया है. हालांकि इस मूवी थिएटर में आज भी दर्शकों के बैठकर मनोरंजन करने के लिए लगाई गई कुर्सियां मौजूद हैं. ये अनोखा मूवी थिएटर मिस्र में है

मिस्र के रेगिस्तान में बनाया गया है अनोखा मूवी थियेटर

मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप के दक्षिण में एक रेगिस्तान है. जहां पर्वत श्रृंखला की तलहटी में यह अनोखा मूवी थियेटर बनाया गया था. आपको इस मूवी थियेटर का दृश्य कुछ अजीब सा जरूर लग रहा होगा. आप यह भी सोच रहे होंगे कि कैसे रेगिस्तान में मूवी थियेटर बनाया गया और उसमें आज तक कोई फिल्म भी नहीं चलाई गई. आपको फोटो में रेगिस्तान के बीचों बीच सैकड़ों कुर्सियां दिखाई दे रही होंगी.

सैकड़ों सालों से यह मूवी थियेटर खंडहर में तब्दील

सैकड़ों सालों से यह मूवी थियेटर खंडहर में तब्दील हुआ पड़ा है. अब यह जगह सिर्फ पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. इस थिएटर को फ्रांस के एक व्यक्ति ने बनवाया था. इस शख्स को भांग पीना बहुत पसंद था. उसके पास बहुत ही ज्यादा पैसे थे, जिनको वह बर्बाद करना चाहता था. बताया जाता है कि वह अपने दोस्तों के साथ एक दिन सिनाई रेगिस्तान घूमने गया था. अपने साथ वह सिनेमाघर का पूरा सामान लेकर गया था.

पैसे बर्बाद करने के लिए सनकी शख्स ने बनवाया थियेटर

 

उसे अपने पैसों को बर्बाद करने की इतनी सनक थी कि काहिरा से उसने कई पुरानी सीटें और एक जनरेटर मंगवाकर एक विशाल स्क्रीन लगवाई. उसने इस जगह को मूवी थियेटर में तब्दील करवाया. अब बस रात के वक्त इस मूवी थियेटर को शुरु करने की तैयारी थी. हालांकि ऐसा हो नहीं पाया था, क्योंकि वहां के स्थानीय लोगों को इस सनकी का सिनेमाघर आइडिया पसंद नहीं आया था. इसके बाद आसपास के लोगों ने जनरेटर में तोड़फोड़ कर डाली. उसके बाद ये मूवी थियेटर सिर्फ खंडहर बनकर रह गया, जहां आज तक कभी एक भी फिल्म नहीं चली.